कन्नौज , 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा कल देर रात जारी तबादला सूची के मुताबिक जिला जज चंद्रोदय कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह ललितपुर के जिला जज नरेंद्र कुमार झा को कन्नौज का नया जिला जज नियुक्त किया गया है.
रजिस्ट्रार जनरल राजेश कुमार द्वारा जारी की गई तबादला सूची में कन्नौज के जिला जज चंद्रोदय कुमार का नाम भी शामिल है. उन्हें कन्नौज से अंबेडकर नगर जिले में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, ललितपुर के जिला जज नरेंद्र कुमार झा को कन्नौज जिले में जिला जज का पदभार संभालने के लिए भेजा गया है.
जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) तरुण चंद्रा ने तबादले पर टिपण्णी करते हुए बताया कि जिला जज चंद्रोदय कुमार का कन्नौज में कार्यकाल सराहनीय रहा. उन्होंने अनुशासन और न्यायिक प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अब नरेंद्र कुमार झा कन्नौज में जिला जज का पदभार ग्रहण करेंगे, जिनका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में स्वागत किया जाएगा.
हालांकि, जिला जज चंद्रोदय कुमार के तबादले से कुछ वकीलों ने खुशी भी व्यक्त की है. पिछले कुछ समय से एक अधिवक्ता को न्यायालय परिसर के मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस मामले को लेकर अधिवक्ता विवेक दीक्षित ने मीडिया के सामने जज के खिलाफ बयानबाजी की थी और उच्च न्यायालय को पत्र भी लिखा था. इसके अतिरिक्त, एक अन्य वकील पर भी कार्रवाई की गई थी. तबादला सूची जारी होने के बाद इन वकीलों ने अपनी खुशी का इजहार किया है.
छिबरामऊ में एसडीएम न्यायिक के साथ स्थानीय अधिवक्ताओं की मारपीट से उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए सभी न्यायिक प्रोटोकॉल तोड़कर चन्द्रोदय कुमार छिबरामऊ तहसील परिसर पहुंच गए थे और अधिवक्ताओं को आश्वासन देकर गतिरोध खत्म करवाया था ये और बात है बार बेंच के बीच ठीक से समन्वय अभी तक नहीं हो पाया है.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने