भोपाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भोजपुर मंडल का पथ संचलन Monday को विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुआ. स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ नगर भ्रमण किया. संचलन के मार्ग पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता संतोष मीणा ने कहा कि देश की सेवा के लिए यह जीवन कम है. उन्होंने संघ कार्य के विस्तार एवं विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली पीढ़ी ने संघ कार्य का बीज बोया, दूसरी पीढ़ी ने उसे राष्ट्रव्यापी बनाया, तीसरी पीढ़ी ने समाजव्यापी बनाया और चौथी पीढ़ी ने संगठन एवं संघ कार्य को एक समान स्तर पर खड़ा किया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि संघ कार्य को समाज के साथ एकरस किया जाए. सम्पूर्ण समाज ही संघमय बन जाये.
उन्होंने आगे बताया कि पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज परिवर्तन का कार्य समाज को साथ लेकर प्रत्येक स्वयंसेवक को कार्य करना चाहिए. अपने आने वाले दिनों में 15 नवंबर से 30 नवंबर तक व्यापक गृह संपर्क अभियान होने वाला है, जिसमें सभी स्वयंसेवक प्रत्येक घर से संपर्क करेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक अपने मंडल/बस्ती का हिंदू सम्मेलन होगा जिसमें पूरा परिवार का एकत्रीकरण होने वाला है. आखिर में, पथ संचलन का समापन भोजपुर मंदिर परिसर में संघ प्रार्थना के साथ किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
मुख्य न्यायाधीश के साथ दुर्व्यवहार : कर्नाटक पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की
कांग्रेस ने ईसीआई को लिखा पत्र, 'वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों का विवरण दे आयोग'
AUS vs IND 2025: मुझे तो हर टीम में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन यह सेलेक्टर्स पर निर्भर है: वरुण चक्रवर्ती
फैसलों में एकरूपता जरूरी... CJI बीआर गवई ने अदालतों के विरोधाभासी फैसलों पर जताई चिंता