मंदसौर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कलेक्टर अदिती गर्ग ने बुधवार को भावांतर भुगतान योजना की तैयारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान का शत-प्रतिशत पंजीयन होना चाहिए, ताकि कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे.
कलेक्टर ने बताया कि 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन किया जाएगा. पंजीयन के लिए किसान सोसायटी स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र/एमपी आनलाइन, एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं. पंजीयन के समय किसानों को आधार कार्ड, बी-1 की नकल, ई-केवाईसी किया हुआ बैंक खाता, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रत्येक ग्राम सभा में किसानों को भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत जानकारी दी जाए. कृषि विभाग का एक-एक अधिकारी ग्राम सभाओं में मौजूद रहकर किसानों को योजना के बारे में बताएगा. साथ ही विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं मिलन समारोह में भी किसानों को योजना संबंधी जानकारी प्रदान की जाए. सभी मंडियों एवं पंजीयन केंद्रों पर पोस्टर-बैनर प्रदर्शित किए जाए. कलेक्टर ने कहा कि सोयाबीन खरीदी/उपार्जन का कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मंडी सचिव, एसडीएम, व्यापारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर योजना की जानकारी दी जाए. सोयाबीन के मॉडल रेट की निरंतर समीक्षा की जाए और मंडी रेट का प्रतिदिन विश्लेषण कर नीलामी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाए.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए व्यापारियों के स्टॉक का मिलान, सत्यापन एवं नियमित निगरानी की जाएगी. अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. मंडियों में भावांतर सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) स्थापित किए जाएंगे ताकि किसानों की किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके. इन हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित एवं सक्रिय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्प डेस्क से किसानों को योजना के बारे में व्यापक एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
संघ समाज में परिवर्तन लाने की कल्पना के साथ आगे बढ़ रहा: दत्तात्रेय होसबाले
युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सिर झुका भी सकता हूं और स्वयं को मिटा भी सकता हूं : सीएम धामी
कन्या राशि वाले हो जाएं तैयार! 2 अक्टूबर को मिलेगी इतनी बड़ी खुशखबरी कि उछल पड़ोगे!
शाहिद अफरीदी का डरावना खुलासा, एशिया कप फाइनल हार जाती इंडिया तो पाकिस्तान…
किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री डॉ. यादव