नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार रात महिला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरा रहा। पिछले सीज़न की उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने इस बार खिताब जीत लिया और सेंट्रल दिल्ली क्वींस को सिर्फ 1 रन से मात देकर चैंपियन बनीं।
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस की शुरुआत खराब रही। शुरुआती विकेट गिरने और बीच में बारिश से खेल बाधित होने के बाद उनकी पारी लय नहीं पकड़ सकी। 74/5 पर संघर्ष कर रही टीम को मोनिका (33 रन, 28 गेंद) और रिया शौकीन (28* रन, 28 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी से संभाला। लेकिन अहम मौके पर मोनिका के आउट होने से मैच का रूख बदल गया। निचला क्रम डगमगा गया और क्वींस 20 ओवर में 120/8 तक ही पहुँच सकीं, यानी लक्ष्य से सिर्फ एक रन पीछे रह गईं।
दक्षिण दिल्ली की ओर से मेधावी बिधुरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। हिमाक्षी चौधरी ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सुपरस्टार्ज़ की शुरुआत भी साधारण रही। तनिष्का सिंह (14) और शिवि शर्मा (29) ने पारी को संभाला। इसके बाद तनिशा सिंह (28) ने शिवि के साथ मिलकर 50 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन इनके आउट होते ही मिडिल ऑर्डर बिखर गया।
क्वींस की ओर से प्रिया मिश्रा (2/19), निधि माहतो (2/24) और साची (2/7) ने शानदार गेंदबाज़ी की। हालांकि कप्तान श्वेता सेहरावत (34 रन, 24 गेंद) ने आख़िर तक संघर्ष कर टीम को 20 ओवर में 121/8 तक पहुँचाया। यही स्कोर अंततः खिताब दिलाने में निर्णायक साबित हुआ।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़: 121/8, 20 ओवर (श्वेता सेहरावत 34, शिवि शर्मा 29, तनिशा सिंह 28; प्रिया मिश्रा 2/19, निधि माहतो 2/24, साची 2/7)।
सेंट्रल दिल्ली क्वींस: 120/8, 20 ओवर (मोनिका 33, रिया शौकीन 28*; मेधावी बिधुरी 3/26, हिमाक्षी चौधरी 2/18)
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच सेंसेक्स 81,636 और निफ्टी 24,967 पर बंद हुआ
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआˈ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने पत्नी केˈ उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
पिंक ड्रेस में मोनालिसा का 'आवन-जावन' डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट
बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी