पानीपत, 22 मई . पुलिस टीम ने जाटल रोड शक्ति नगर में घर से करीब 12 लाख रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले चोर व चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की पहचान राजेश निवासी जगजीवन राम कॉलोनी व सोहित निवासी बतरा कॉलोनी के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर फूल कुमार ने गुरुवार को बताया कि गोहाना रोड पर गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एनएफएल नाका के पास जैवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजेश के रूप में बताई. उसके पास मिले सोने के जेवरात बारे पूछताछ की तो आरोपी ने 16 मई की रात जाटल रोड शक्ति नगर में एक घर से चोरी करने करना स्वीकारा.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी किये जेवरात में से चांदी के गहने सोहित निवासी बतरा कॉलोनी को 11 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए. पुलिस ने आरोपी सोहित को पीपल मंडी से गिरफ्तार किया. आरोपी सोहित के कब्जे से खरीदे चोरी के चांदी के जेवरात में से 1 तागड़ी, 4 जोड़ी पाजेब, 3 जोड़ी चुटकी व आरोपी राजेश उर्फ बांदरी के कब्जे से चोरी की सोने की 2 अंगूठी, 1 गले का हार, 1 माथे का टीका, 1 मंगलशुत्र, 1 जोड़ी टॉप्स, 2 नोज की बाली व चांदी की एक अंगूठी बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/ अनिल वर्मा
You may also like
निशिकांत दुबे की पोस्ट को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया 'फर्रे', बोलीं- इससे जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता
रोहित और विराट के संन्यास ने किया हैरान, आरसीबी या पंजाब जीते किंग्स आईपीएल 2025 : दिलीप वेंगसरकर
Development should not stop due to weather:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अधिकारियों को सख्त निर्देश, प्रोजेक्ट्स में लाएं तेजी
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ फिर उठी आवाज, जयपुर में मुस्लिम संगठनों का धरना, पढ़ें किस बात का कर रहे विरोध
नोएडा: जेपी इंफ्राटेक के दफ्तर पर CBI का छापा, सबवेंशन स्कीम में घोटाले की जांच तेज