राजगढ़,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को शिक्षा विभाग के अफसरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। शिक्षक एप द्वारा नियमित शिक्षक, कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों द्वारा दर्ज की जाने वाली प्रतिदिन उपस्थिति एवं इसकी माॅनिटरिंग की जानकारी ली गई।
विकासखंड के ऐसे संकुल जहां शिक्षकों द्वारा कम संख्या में अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति लगाई जा रही है, उन संकुल प्राचार्याें को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह ई-अटेंडेंस में कमी होने पर वेतन रोकने के लिए पत्र जारी किए जाए। बैठक में बीईओ और बीआरसी को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर शिक्षकों के लिए निर्भीक एवं विश्वशनीय रुप से कार्रवाई की जाए। आगामी सप्ताह में ई-अटेंडेंस में अच्छा प्रदर्शन और कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य की बैठक रखे जाने के निर्देश दिए गए। शिक्षक, कर्मचारियों के देयक का भुगतान समय पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का समाधान किए जाने एवं विभाग को इस माह में ए श्रेणी में लाने के प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए। बारिश के बाद अन्यत्र जगह लगाए जाने वाले शालाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। शालाओं में समय पर एसएमसी गठन कार्रवाई हो, अशासकीय शाला मान्यता, आरटीआई सत्यापन कार्य नियमानुसार किए जाए, आरटीआई के तहत निःशुल्क बच्चों से फीस लिए जाने की माॅनिटरिंग की जाए। कलेक्टर ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पोर्टल अनुसार अच्छा रिस्पाॅन्स न करने वाले संकुल को नोटिस देने के लिए कार्रवाई करें। इस मौके पर डीईओ, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी, एपीसी, उपयंत्री सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वेंˈ को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हल्दी के टोटके: विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त केˈ साथ ले लिए फेरे
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरहˈ तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर