हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को चैकिंग के दौरान एक कार से तीन कुंतल गौमांस बरामद करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही एक संदिग्ध इण्डिका कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन को तेजी से हरिद्वार की ओर भगाने का प्रयास किया.
थाना मोबाइल व हाइवे पेट्रोल कार की मदद से कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेरकर रोक लिया गया तथा भागने का प्रयास कर रहे कार सवार दो संदिग्ध को घेर कर मौके पर ही पकड लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 08 कट्टो के अंदर से गौमांस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह मांस ग्राम भारापुर व जमालपुर में सप्लाई किया जाना था. वांछित आरोपित नदीम को शांतरशाह क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया. पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बरामदा गौमांस के नमूना लिये गये व बरामद मांस को नष्ट कर दिया गया.
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते गुल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अली निवासी मीना बाजार बुलंदपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, शोभन पुत्र रईस निवासी फौलाद पूरा सियापला रोड थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उ.प्र. व नदीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम भांरापुर थाना बहादराबाद बताया गया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां
बुजुर्ग दूल्हा और जवान दुल्हन की अनोखी शादी का वीडियो वायरल
लखपति दीदी बनकर श्यामा सिंह आत्मनिर्भरता बनी मिसाल
गुजरात के कॉलेज में छठ पूजा की झलक, बच्चों ने दिखाया बिहार की संस्कृति
Gold & Silver Price : आज सुबह-सुबह सोने-चांदी के दामों में कितना हुआ बदलाव ? खरीदने से पहले यहाँ चेक करे 24 कैरेट से 14 कैरेट तक गोल्ड के रेट्स,