वाराणसी, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 की जर्जर सड़कों और जल-जमाव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी की आंबेडकर वाहिनी और नेशनल इक्वल पार्टी के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने जल-जमाव के बीच कमल का फूल खिलाकर नगर निगम एवं सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया।
आंबेडकर वाहिनी के नेता अमन यादव ने कहा कि जनता की पीड़ा को दिखाने के लिए प्रदर्शन के दाैरान सड़क पर भरे गड्ढों में स्नान किया गया और कमल का फूल खिलाया गया। भाजपा के लोग नगर निगम, विधानसभा, केंद्र सरकार तक बैठे हैं लेकिन ककरमत्ता वार्ड में किसी की नजर नहीं पड़ती।
नेशनल इक्वल पार्टी की अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि यह चेतावनी है, जल जमाव की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरुण यादव, संदीप यादव, अनुपम पांडे, नितिन प्रसाद, राजू यादव और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
2000 साल में` पहली बार यहाँ मिला दुनिया के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन है बेहतर विकल्प?
चूहा हत्याकांड में` फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद दोनों देशों के कैसे होंगे रिश्ते?