मुरादाबाद, 11 मई . भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सड़कों पर गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिला रहे हैं. खुफिया एजेसियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों की तलाश में जुटी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. इसके लिए अलग से टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें लोगों की पोस्ट पर नजर बनाए हैं. जिले में 500 से ज्यादा संदिग्ध आईडी चिह्नित गई हैं. जिन पर लगातार निगरानी की जा रही है.
भारत-पाक के बीच बीते दिन सीजफायर पर सहमति बनने पर पुलिस ने भी राहत की कुछ सांस तो ले ली थी, लेकिन ऐसे में पुलिस के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और असत्य खबरों ने चिंता बढ़ा दी है. जिसे लेकर अफसरों ने पुलिस की सोशल मीडिया को एक्टिव करने के साथ ही कई एक्सपर्ट पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं. टीमें व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम समेत अन्य सोशल साइटों पर निगरानी कर रही हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने रविवार को बताया कि सोशल कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह किसी भ्रामक या झूठी खबर को पोस्ट या शेयर न करें. सोशल मीडिया पर चल रही सूचना और खबरों को पोस्ट करने से पहले उसकी तारीख, लोकेशन और सत्यता चेक कर लें.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
कुर्साकांटा में राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
नारनौल में सेना के पूर्व कैप्टन की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
भारत की सैन्य कार्रवाई ऐतिहासिक, पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने तबाह : राजीव कुमार श्रीवास्तव
पुलिस का अभियान संपोलिया : मेडिकल स्टोर की आड़ में अफीम की अवैध बिक्री
बॉर्डर तनाव से पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका! राजस्थान में रद्द हुईं 60% बुकिंग, होटल और ट्रैवल एजेंसियां चिंता में