गौतम बुद्ध नगर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना दनकौर पुलिस ने देर रात को मुठभेड के दौरान एक गोकशी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है. पुलिस ने इसके पास से एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीया सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात को चपरगढ़ पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि बदमाश रूकने की बजाए भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया. पुलिस से अपने आपको घिरा हुआ देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोली चलाई. उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ के पैर में लगी है. इसकी उम्र 23 वर्ष है. उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ जनपद हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर गोकशी,अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर टीटीपी का हमला, भीषण गोलीबारी में कम से कम सात की मौत
Petrol-Diesel Price: टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें लिस्ट, आज ये हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
ये मेरा दावा है की आप हैरान रह` जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
नौकरी छोड़ी, पर पुराना PF खाता भूल गए? आपकी यह एक 'गलती' खा जाएगी आपके बुढ़ापे की लाखों की कमाई
महिला विश्व कप : खाता खोलने को बेताब श्रीलंका, जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा इंग्लैंड