इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की मुलाकात हुई इस मुलाकात के दौरान मुनीर ने ट्रंप को एक गिफ्ट दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मुनीर ने ट्रंप को एक लकड़ी के बॉक्स में बंद ;खजाना भेंट किया, जब यह बॉक्स खोला गया तो उसमें ऐसी चीजें निकलीं, जिनकी कीमत और अहमियत दोनों ही बहुत बड़ी मानी जाती हैं।
क्या निकला बॉक्स में
बॉक्स खोला गया तो उसमें पत्थर के टुकड़े निकले। बास्टेनजाइट और मोनाजाइट सुनने में ये पत्थर भले आम लगें, लेकिन हकीकत में इनमें 21वीं सदी का सोना यानी रेयर अर्थ मिनरल्स छिपे है। ये साधारण पत्थर नहीं बल्कि ऐसे खनिज हैं, जिनमें रेयर अर्थ मिनरल्स यानी सेरियम, लैंथेनम और नियोडिमियम जैसी बेहद दुर्लभ और कीमती धातुएं पाई जाती हैं।
क्या काम आते हैं
इन धातुओं का इस्तेमाल हाई-टेक इंडस्ट्री में होता है, जैसे हाइब्रिड गाड़ियों के मैग्नेट, मोबाइल फोन के पार्ट्स और यहां तक कि मिसाइल टेक्नोलॉजी में भी इसे यूज किया जाता है, यानी कह सकते हैं कि बिना इन मिनरल्स के आधुनिक तकनीक का चलना मुश्किल है।
pc- news18
You may also like
मप्रः परिवहन विभाग में फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण मंगलवार को
Rajasthan: सीएम शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर को दी कई सौगाते, पुस्तक सांगानेर- एक सम्पूर्ण परिक्रमा का किया विमोचन
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के साथ अपने वतन लौटी
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 और 2026 में 6.5 प्रतिशत रहने के अनुमान : एडीबी