इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। अब यहां के संतकबीरनगर में सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी करने को इनकार करने पर पिता और मामा द्वारा लड़की से दुष्कर्म किए जाने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है।
खबरों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने दो लाख रुपए में बूढ़े शेख से लड़की की शादी कराने का सौदा किया था। इसके बाद दोनों ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता- मामा पर दुष्कर्म और अन्य चार पर धमकाने का मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामा और फिर पिता ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र निवासी लड़की की करीब दो साल पहले रात में उसे सऊदी अरब के बूढ़ा शेख से शादी होने की जानकारी मिली। इस बात से इनकार करने पर मां-बाप ने बहुत डांटा-फटकारा। इसके बाद मामा ने भीधमकी दी कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे।
23 जुलाई 2024 को सोते समय रात करीब एक बजे मामा ने कमरे में घुसकर रेप किया। इस बात की जानकारी उसने मां को दी।मां ने पति को जानकारी दी। इसके बाद पिता ने पत्नी को दूध लाने के लिए भेज दिया। मां के जाते ही पिता ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गंदा काम किया। पीड़िता ने बताया कि इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की थी। सुनवाई नहीं होने पर पीडि़ता ने कोर्ट की शरण लेनी। पुलिस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की सामने आई और मेरठ के चौकी इंचार्ज की अश्लील तस्वीर का राज खोल गई ⑅
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⑅
आईपीएल 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान के आखिरी ओवर ने बदल दी बाज़ी
पति की हत्या का झूठा रोना, लाश की जेब से निकले सेक्स पॉवर के 8 रैपर… पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया साजिश को बेनकाब ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⑅