Next Story
Newszop

IPL: स्टेडियम में बैठकर मैच देखना पड़ेगा महंगा, टिकट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Send Push

खेल डेस्क। अब दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखना महंगा पड़ेगा। केन्द्र सरकार की ओर से अब आईपीएल दर्शकों का बढ़ा झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार के कदम के तहत कैसिनो, रेस क्लब और आईपीएल जैसे प्रीमियम खेलों के आयोजनों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस कदम से अब टिकट महंगे हो जाएंगे।

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग मैच की टिकट पर जीएसटी को 28 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, सरकार के इस कदम से अब एक हजार रुपए का टिकट पहले की अपेक्षा अपेक्षा 120 रुपए महंगा मिलेगा।

हालांकि सरकार की ओर से सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकटों पर जीएसटी 18 प्रतिशत ही तय की है। अन्तरराष्ट्रीय मुकाबले देखने वालों पर टैक्स का ये नया बोझ नहीं आएगा। इस प्रकार अब दर्शकों को आईपीएल मैच देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

PC:stockify
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now