Next Story
Newszop

Rajasthan: अशोक गहलोत अब इस प्रोग्राम से जुड़ने की लोगों से की है अपील

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की ओर से अब महिला, दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े, पसमांदा, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ;संविधान लीडरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब लोगों से इस ;संविधान लीडरशिप प्रोग्राम से जुडऩे की अपील की है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये अपील लोगों से की है।
तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि जब तक वंचित वर्गों की असल हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी - न्याय अधूरा रहेगा।

अगर आप महिला, दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े, पसमांदा, ईडब्ल्यूएस या अल्पसंख्यक वर्ग से हैं, या इन वर्गों का नेतृत्व करते हैं- तो हमारे ;संविधान लीडरशिप प्रोग्राम से जुड़ें। अपने अधिकारों की रक्षा, जाति जनगणना से सामाजिक न्याय और अपनी भागीदारी की लड़ाई को मज़बूत करने के लिए साथ आएं। वक्त है एकजुट होकर मजबूती से आवाज़ उठाने का। अभियान से जुडऩे के लिए http://whitetshirt.in/samvidhanleade… पर जाएं या 9999812024 पर जाएं या 9999812024 पर मिस्ड कॉल दें।

PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now