इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम घोषित होने के बाद राजस्थान सहित देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में रविवार की रात भी ब्लैकआउट में गुजरने के बाद आज सुबह से हालात सामान्य होते नजर आए।
इस दौरान लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखे। हालांकि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आज भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद ही रहे। प्रशांसन ने एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में आज भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सोमवार को बंद रखने का निर्णय लिया है।
खबरों के अनुसार, राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में अब हालात सामान्य हो गए हैं। वहीं रविवार रात बाड़मेर में ब्लैकआउट के तुरंत बाद प्रशासन की ओर से ड्रोन आने की गतिविधियां दर्ज की जाने के बाद अलर्ट जारी किया। प्रशासन की ओर से लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई थी। आपको बात दें कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत में हमले किए गए थे। इसका भारतयी सुरक्षा बलों की ओर करार जवाब दिया गया था।
PC:jagoindiajago,jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान क्यों पहुंचा इस मुस्लिम देश का कार्गो विमान, क्या खतरे में है इस्लामाबाद का परमाणु शस्त्रागार?
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
कोहली का टेस्ट संन्यास: एक दिग्गज की विदाई, यादों की गठरी और विराट रिकॉर्ड्स की चमक
एफआईएच प्रो लीग 2024-25: यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित
तेल चोरी मामले में शामिल चार आरोपित गिरफ्तार