इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के आत्महत्या में बड़ी बात कही है। राहुल गांधी आज दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस वाई. पूरन कुमार के घर पहुं पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आईपीएल अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या हमारे समाज और सिस्टम की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। इससे पीड़ादायक क्या हो सकता है कि वाई. पूरन कुमार जी की पत्नी एक सप्ताह से अपने पति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने का इंतजार कर रही हैं। वह, उनके बच्चे और उनका दर्द महसूस कर पा रहा पूरा दलित समाज जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना से ही मन विचलित हो रहा है।
लेकिन, कितने पत्थरदिल हैं दिल्ली से हरियाणा सरकार चलाने वाले नरेंद्र मोदी, जिनका दिल नहीं पसीज रहा क्योंकि उनके शासन में ही ये नृशंस ज़ुल्म चल रहा। दिन बीते जा रहे हैं मगर अब भी कोई गिरफ्तारी नहीं - यह साफ अन्याय है। प्रधानमंत्री और हरियाणा मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें, दोषियों को सजा दें और इस दलित परिवार को न्याय और सम्मान दिलाएं।
PC:tribuneindia,business-standard,indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
15 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में कुछ चुनौतियां रहेंगी, वाणी पर संयम रखें
Y कैटेगिरी की सुरक्षा के लिए हमारे पास पैसा नहीं... आखिर 10 बार MLA, एक बार सांसद आजम खान की संपत्ति कितनी?
5-10 साल में अपना असली रंग दिखाएगा एआई… बड़े टेक एक्सपर्ट की चेतावनी- हैक हो सकते हैं AI मॉडल
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में अंतिम सुनवाई 29 को
गर्भावस्था के दौरान सही खान-पान: जानें क्या है जरूरी!