अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हरा भारत बना एशिया का सरताज, फाइनल में 5 विकेट से जीत की दर्ज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को बुरे तरह से हराते हुए जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 12 रन बना पाए। ऐसे में भारत के 20 रन पर के 3 विकेट गिर चुके थे।

उसके बाद तिलक वर्मा ने 53 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाकर एशिया कप का नौवीं बार सरताज बनाया। उनकी पारी ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की 53 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी की याद दिलाई। वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह भारत को जीत दिलाकर ही लौटे। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि थोड़ा बहुत दबाव था और वह अंत तक टिके रहना और भारत को जीत दिलाना चाहते थे।सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी के बाद वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए भी शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुई।

pc-espncricinfo.com


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें