जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अब प्रदेश की हवेलियों को बचाने का प्लान बनाएगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को सीकर के रामगढ़ स्थित ऐतिहासिक मोहर हवेली पहुंचकर हवेली का अवलोकन कर वहां स्थित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हवेलियों को लेकर बड़ी बात कही है।
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस दौरान कहा कि शेखावाटी में टूरिज्म बढ़ाने के लिए हमने पिछले बजट में घोषणा की थी, आज मैं रामगढ़ के दौरे पर आई हूं, रामगढ़ की हवेलियों के लिए भविष्य में क्या बेहतर कर सकते हैं ताकि जो हवेलियां बची हुई है, उनका संरक्षण करने के लिए क्या प्रावधान ला सकते हैं, इसके बारे में विचार किया जा रहा है।
दीया कुमारी ने इस दौरान ये भी कहा कि जो ऐतिहासिक हवेलियां है, उनकों चिन्हित करेंगे कि किन हवेलियों को हम संरक्षण कर उनकी मरम्मत करवा सकते हैं ताकि यहां और अधिक पर्यटक आ सके। दीया कुमारी ने बताया कि राजस्थान में इस साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट शेखावाटी क्षेत्र में पहुंचे हैं, जल्द ही ऐसी कमेटी बनाई जाएगी ताकि इन सुंदर और ऐतिहासिक हवेलियों को बचाया जा सके जिससे इनके माध्यम से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
भजनलाल सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवेलियों के रखरखाव और संरक्षण के लिए योजना के बारे में तैयारी की जाएगी, जिससे देश—विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की जा सके।
इन्हें किया जा रहा है पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित
उन्होंने कहा कि रामगढ़ शेखावाटी को सीकर जिले में हेरिटेज सिटी और रामगढ़, फतेहपुर, मंडावा, नवलगढ़ सहित शेखावाटी रीजन को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा हैं।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में यहूदी विरोधी और इस्लामोफोबिया का साया, रिपोर्ट जारी की, किया बदलाव का वादा
मुख्यमंत्री साय आज लेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक
जंगलों में चोरी-छिपे चल रही थी ज़हर की फैक्ट्री, पुलिस ने पकड़ा तो खुली चौंका देने वाली सच्चाई!
कोलकाता के होटल में भीषण लगी आग से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
तीन दोस्तों ने मिलकर रचा 'पनीर स्कैम', सेलाकुई से चकराता तक फैली थी सप्लाई