जयपुर। राजनीतिक दलों ने अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। इस सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि उम्मीदवार आज से 21 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं 27 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने शुभमूहर्त को लेकर आज पहले ही दिन नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि कार्यकर्ताओं के साथ वह बुधवार को को भी रैली निकालते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने तो इस सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का भी ऐलान नहीं किया है।
इसका ऐलान जल्द ही होने की संभावना है। इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की दक्कर देखने को मिल सकती है। प्रमोद जैन भाया पहले भी इस सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं। आपको बता दें कि अंता सीट पर 11 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसका परिणाम 14 नवंबर को आएगा।
PC:cnewsbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर विद्यार्थी परिषद् ने सौंपा 26 सूत्री मांग पत्र
झारखंड में खास फसल के लिए होगा कलस्टर विकसित : मंत्री
विपक्ष के झूठ को बूथ स्तर पर करें ध्वस्त, ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का लें संकल्प : धर्मपाल सिंह
योगी के मंत्री राजभर ने बिहार में BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, उतारे 53 उम्मीदवार, बढ़ाई एनडीए की मुश्किलें
7 लाख करोड़ के निवेश के अमित शाह के दावे पर गहलोत का हमला, गलत ब्रीफ कर भाषण में कहलवाया, जानकारी क्यों छिपाई जा रही है