इंटरनेट डेस्क। लगभग दो साल से जेल की सलाखों के पीछे बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनको लेकर कई प्रकार की खबरें आ रही हैं। खबर ये है कि इमरान खान पाकिस्तान में अमानवीय यातनाएं झेलने को मजबूर हैं। इसी बीच अदालत से उनके लिए राहत भरी खबर आई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमराम खान अदियाला जेल में हैं। उनके साथ यहां पर किया जा रहा व्यवहार न सिर्फ बर्बर है, बल्कि इंसानियत पर भी सवाल खड़े करता है। अब इमरान खान को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इसी बीच इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने इस मामले में जेल प्रशासन को फटकार लगाकर इमरान खान को उनके दोनों बेटों से विदेश में फोन पर बात करने की इजाजत देने का आदेश दिया है। वहीं अदालत ने ये भी बोल दिया कि इमरान खान को अपने निजी डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच करवाने की सुविधा भी मिले।
इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत ने स्पष्ट किया कि ये आदेश इंसानी हक और कानून के मुताबिक दिए गए हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की ओर न्यायालय दो याचिकाएं दायर की गई थीं। अब न्यायालय की ओर से उन्हें राहत दी गई है।
इमरान के बेटों ने लगाई ये गुहार
आपको बता दें कि पहली बार इमरान खान के बेटों सुलेमान और कासिम खान न विश्व के सामने पिता की दर्दभरी दास्तान बयां की है। इमरान खान के दोनों बेटों ने पाक की शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि न उनके पिता को किसी से मिलने दिया जाता है और न ही उन्हें फोन पर बात करने का मौका मिलता है। दोनों बेटों ने इस संबंध में अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पिता इमरान खान की हालत पर ध्यान दिए जाने की गुहार लगाई है।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'अपनी खूबसूरती से हमें हमेशा चौंकाती रहें', कुछ इस तरह काजोल ने किया माधुरी को बर्थडे विश
केंद्र ने पाकिस्तानी झंडे और अन्य सामान की बिक्री को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया
श्रीगंगानगर : भारत-पाकिस्तान सीमा से 15 किमी दूर मिला ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू की जांच
Kanpur: हेयर ट्रांसप्लांट कराने में एक और इंजीनियर की मौत, पुलिस डॉ अनुष्का की तलाश में जुटी
Horoscope May 15 ,2025 : धन लाभ के संकेत, नौकरी में तरक्की और सफलता के योग