जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब अलवर जिले के किसानों की आवाज उठाई है, जो प्याज के कम दाम मिलने से आर्थिक संकट में फंस रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार से किसानों की इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अलवर जिले के प्याज उत्पादक किसान प्याज के कम दाम मिलने से आर्थिक संकट में फंस रहे हैं, उनकी लागत भी नहीं निकल रही है और कई किसान तो जेब से पैसा लगाकर प्याज बेचने को मजबूर हो रहे हैं। बहुत नुकसान हो रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सरकार से मेरी मांग है कि हमारे अलवर जिले के किसानों की इस समस्या का समाधान करना चाहिए। कोरे नारे नहीं, वास्तव में किसान के लिए कुछ करके दिखाइए।
वहीं एक खबर को लेकर उन्होंने भजनलाल सरकार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि क्या राजस्थान में भूमाफिया इतने मजबूत हो गए हैं कि विधानसभा तक में सरकार झूठे जवाब पेश कर रही है। आखिर यह किसकी मिलीभगत है। ऐसे गलत जवाब पेश करने वाले जिम्मेदार अफसरों पर विधानसभा सचिवालय से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

राफेल से भिड़ेंगे टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का समझौता, एक जेट की कीमत उड़ा देगी होश

Today's Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति की सराहना की




