इंटरनेट डेस्क। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बेदखल किए जाने नोटिस पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण करवाने की मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील में स्थित ग्राम भावलदेसर के 200 परिवारों को वन विभाग ने अचानक अतिक्रमण के नाम पर बेदखल करने का नोटिस भेजा है, जबकि ये लोग दशकों से इस भूमि पर रह रहे हैं।
सरकार द्वारा वर्ष 1997-98 में इंदिरा आवास योजना के तहत यहां मकान भी बनवाए गए और बाद में इन घरों को सरकार ने बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दीं। पहले सरकार ने मनमाने ढंग से इसे गोचर में परिवर्तित कर दिया, फिर बिना किसी सूचना इस गोचर भूमि को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया और आज इन्हीं लोगों को अपनी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है।
सरकार द्वारा ना तो किसी के पुनर्वास की बात की गई और ना कोई विकल्प दिया गया जो कि सरासर जनविरोधी और अमानवीय है। मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से से अपील है कि इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावित होने वाले परिवारों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय वार्ता करवाके उनकी मंशा के अनुरूप मामले का निस्तारण किया जाए।
PC:rajasthan.inkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
UP Board Class 10, 12 Results 2025 to Be Declared on April 25 at 12:30 PM: DigiLocker Integration Introduced for First Time
फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन, आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई
'मेरी बीवी और मेरा रोज झगड़ा होता है, इस समस्या का क्या हल है?' संत ने बताया उपाय ♩
“कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी…” पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का तीखा जवाब, शहीदों की शहादत का बदला लेने का संकल्प
एसबीआई कार्ड की चौथी तिमाही प्रॉफिट 19% गिरा, ब्याज से इनकम बढ़ी, शेयर प्राइस पर असर होगा