खेल डेस्क। सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड आज भले ही बड़ी पारी नहीं खेले सके हो, लेकिन उन्होंने अपनी 29 रन की छोटी से पारी के दौरान ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ट्रेविस हेड ने आज अपने वनडे कॅरियर के 3000 रन पूरे किए।
उन्होंने केवल 76 पारियों में ही ये मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। स्टीव स्मिथ ने वनडे की 79 पारियों में अपने तीन हजार रन पूरे किए थे।
वहीं, माइकल बेवन और जॉर्ज बेली ने 80-80 पारियों में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। उन्होंने कम गेंदों में तीन हजार रन पूरे करने के मामलों में दिग्गजों के क्लब में अपनी जगह बना दी है। हेड ने 3000 रन सिर्फ 2839 गेंदों में बनाए हैं। उनसे कम गेंदों पर वनडे में तीन हजार रन ग्लेन मैक्सवेल (2440 गेंदें), जोस बटलर (2533 गेंदें), जेसन रॉय (2820 गेंदें) और जॉनी बेयरस्टो (2842 गेंदें) पूरे किए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें

कुवैत ने ऐतिहासिक डेब्यू के लिए हांगकांग सिक्सेस 2025 स्क्वाड की घोषणा की

मलेशिया में हुई अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता 'रचनात्मक' रही

महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई` तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन




