इंटरनेट डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर युवती से खुलेआम संबंध बनाने वाले बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ इन दिनों विशेष रूप से चर्चा में बने हुए हैं। भाजपा का ये नेता अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस द्वारा मनोहर धाकड़ से पूछताछ की जा रही है। बीच मनोहर धाकड़ का दूसरा वीडियो भी सामने आ चुका है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरे वीडियो को देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। इसमें भाजपा नेता मनोहर धाकड़ और युवती एक्सप्रेसवे पर नंगा नाच करते नजर आ रहे हैं।हालांकि समाचार जगत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
खबरों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए इन वीडियोज में तारीख 13 मई 2025 नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल पहला वीडियो रात 8:22 से लेकर 8:28 तक का है। इसमें भाजपा नेता और युवती कार से बाहर आकर संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। दोनों का दूसरा वीडियो उसी रात का है।
दूसरी वीडियो में भी युवती न्यूड ही नजर आ रही है
रात 8:28 पर कार में जाने के कुछ सेकेंड्स बाद ही दोनों फिर से बाहर निकलकर हाईवे पर टहलने लगते हैं। इस वीडियो में भी युवती न्यूड ही नजर आ रही है। वीडियो में दोनों सड़क पर कुछ दूर तक टहलने के बाद हाथ पकड़कर नाच करते हैं। इसके बाद भाजपा नेता और युवती कार में आकर बैठ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो पर कई प्रकार के कमेंट भी सामने आ रहे हैं।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Recovering the Toll paid on Highway #manoharlaldhakad He is online member of @BJP4India
— Ravi Srivastava🇮🇳रविश्रीवास्तव🐤(INDIA वाले) (@ravi4354) May 26, 2025
धा क ड पा र ट २
एक्सप्रेस वे डांस..महिला मित्र के साथ कारनामा करने के बाद मन नहीं भरा तो मनोहरलाल धाकड़ BJP के MP के नेता रोड के मध्य जाकर दोनों डांस करते नजर आये तुरंत कार में आकर बैठ ग pic.twitter.com/2U4uXrsIZ3
You may also like
राजगढ़ःकन्याशाला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, 216 शिक्षकों ने लिया भाग
अशोकनगर: बदला लेने के लिए डाली थी डकैती, पांच लाख से अधिक का माल जप्त
चित्रकूट पहुंचे थल सेना प्रमुख,जगद्गुरु रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद
राष्ट्रीय महिला आयोग ने एसिड अटैक सर्वाइवर 'काफी' को किया सम्मानित
पीएम मोदी के गुजरात वाले भाषण पर पाकिस्तान से आया रिएक्शन, कहा-इस तरह का भाषण चुनाव प्रचार के दौरान तालियां बटोर...