इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सितंबर माह का स्वागत भी बारिश के साथ हुआ है। राजधानी जयपुर में सुबह रिमझिम बारिश हुई। हालांकि बारिश प्रदेश के कई जिलों में लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इसके चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। इनमें बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। रविवार को जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए जयपुर शहर, कोटा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, उदयपुर, पाली, बीकानेर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित प्रदेश के 27 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है।
राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड हुआ 31.7 डिग्री तापमान
मौसम विभाग की ओर से रविवार को राजधानी जयपुर में 31.7 डिग्री, पिलानी में 32.7 डिग्री, सीकर में 30.5 डिग्री, कोटा में 31.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 30.8 डिग्री, बाड़मेर में 33.6 डिग्री, जैसलमेर में 33.5 डिग्री, जोधपुर में 29.0 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, चूरू में 32.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.1 डिग्री, नागौर में 29.7 डिग्री, डूंगरपुर में 27.7 में डिग्री, जालौर में 29.6 डिग्री, सिरोही में 25.4 डिग्री, करौली में 31.6 डिग्री, अजमेर में 30.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.0 डिग्री और दौसा में 31.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:sj
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में झांसी ने मेरठ को 3-0 से हराया
जनजातीय विकास की योजनाओं का लाभ उठाए राज्य, केंद्र देगा पूरा सहयोगः केन्द्रीय सचिव नायर
मध्य प्रदेश में निरंतर हो रहे हैं गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के कार्य : राज्यमंत्री पटेल
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नियमित प्राचार्य बने डॉ. आशुतोष सयाना
अलग रह रही जेठानी साझे परिवार का हिस्सा नहीं : उच्च न्यायालय