खेल डेस्क। भले ही दक्षिण अफ्रीका का इस बार विश्च चैम्पियन बनने का सपना टूट गया, लेकिन टूर्नामेंट में उसकी कप्तान लौरा वोलवार्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है।

वोलवार्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी 101 रन की शतकीय पारी खेली। वोलवार्ट ने टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ कुल 571 रन बनाए। आज हम आपको टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रही।
लौरा वोलवार्ट ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 571 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा। एस मंधाना ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 434 रन बनाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 109 रन रहा। ऑस्ट्रेलिया की ए गार्डनर ने 7 मैचों की 5 पारियों में 328 रन बनाए। उन्होने 115 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

प्रतिका रावल ने बनाए 308 रन
भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 7 मैचों की 6 पारियों में 308 रन बनाने में सफल रही। उनकी बेस्ट पारी 122 रन की रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पी लिचफील्ड 7 मैचों की 7 पारियों में 304 रन बनाने में सफल रही। उनका बेस्ट स्कोर 119 रन रहा।
इस प्रकार आईसीसी महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पांच क्रिकेटरों में दो भारत रही हैं। प्रतिका रावल चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल सकी थी। उनके स्थान पर शैफाली वर्मा ने भारत की ओर से आपनिंग की।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

गुजरात: जामनगर के गांवों में 'निर्मल गुजरात 2.0' का असर, महिलाओं को अब दरवाजे पर मिल रही सफाई सुविधा

Anil Ambani ED Action: अनिल अंबानी पर गिरी सबसे बड़ी गाज... ₹7545 करोड़ की कुर्की, डीएकेसी पर लगा ताला, उबर पाने के सारे रास्ते बंद?

भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं, इसका एक और सबूत मिल गया!

मध्य प्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ करने के लिए 'समाधान योजना' शुरू की

ताजमहल की सुंदरता पर विदेशी पर्यटक का गंदगी का आरोप




