इंटरनेट डेस्क। आज के समय में सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल होते रहे हैं। ट्रेन में वीडियो बनाकर उसे वायरल करना अब आम बात हो चुकी है। बहुत से अश्लील वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। अब इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कपल ट्रेन के अंदर कंबल ओढक़र अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि समाचार जगत नहीं करता है। वीडियो से यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना कब और कहां की है।
वायरल वीडियो में एक कपल ट्रेन की ऊपरी बर्थ पर कंबल ओढक़र लेटा हुआ नजर आ रहा है। कपल की अश्लील हरकतें देखकर यहां पर अन्य यात्रियों ने उस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। लडक़ा इसके बाद तुरंत उठकर बैठ गया। इसके बाद युवक की अन्य यात्रियों के साथ बहस जारी रही।
कई लोगों ने इस कपल के व्यवहार को अभद्र करार दिया
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक्स हैंडल काजल मिश्रा की ओर से पेस्ट किया गया है। इस वीडियो पर बड़ी संख्या में यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस घटना की निंदा की। कई लोगों ने इस कपल के व्यवहार को अभद्र करार दिया है। लोगों ने कपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग भी कर डाली है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट आ चुके हैं। बड़ी संख्या में इस वीडियो लाइक भी आ चुके हैं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
कुछ लोग ऐसे होते हैं, कि कहीं भी शुरू हो जाते हैं..!!,😎
— 𝕂𝕒𝕛𝕒𝕝 𝕞𝕚𝕤𝕙𝕣𝕒 (@kajalmishaj) May 18, 2025
पूरा #Train को मजाक बना कर रखें हैं...🥀 pic.twitter.com/GNR8bxDZQ8
You may also like
कैसे एक महीने में 1,00,000 रुपये का SIP बना सकता है करोड़ों का फंड
Travel Tips: पत्नी को जन्मदिन की पार्टी देने के लिए आप चुन लें Trishla Farmhouse, यादगार बनेगा दिन
द ओल्ड कंट्री बंपकिन: एपिसोड 8 की रिलीज़ डेट और कहानी की झलक
Big update on PAN-Aadhaar link: अगर एनरोलमेंट ID से बनवाया था पैन, तो ये खबर आपके लिए है!
Amrit Bharat Station : अब ट्रेन का सफर होगा और भी मज़ेदार, स्टेशनों पर मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं!