अगली ख़बर
Newszop

Viral Video: पहले करती रही मना, फिर 'एक दो तीन' गाने पर ऐसा नाचीं आंटी, देख कर आप भी रह जाएंगे दंग

Send Push


शादी पार्टी में डांस से जुड़े वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक आंटी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में महिला को माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘एक दो तीन…आजा पिया आई बहार’ पर जबरदस्त तरीके से नाचते हुए देखा जा सकता है। 


वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले आंटी के बगल में खड़े उनके पति ठुमके लगाना शुरू करते हैं, और फिर उन्हें देख कर आंटी को ऐसा होश आता है कि वह भी डांस करने लगती है। उनके आस पास खड़े लोग उनके लिए चीयर करने लगते हैं। आंटी के देखकर घरवाले भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि कुछ देर पहले तक वह डांस के लिए साफ ना-नुकुर कर रही थीं। 

View this post on Instagram

A post shared by seema_gupta (@seema_gupta845)

17 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
आंटी जी का यह मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @seema_gupta845 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर 17 लाख से अधिक व्यूज है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें