इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान के साथ में एक घटना सामने आई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक्ट्रेस इटली में थीं जब उन्हें एक शख्स दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। सोहा अली खान ने बताया कि कैसे लोकल ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों को हर रोज इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है।
खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने अधिकारों के बारे में जानती हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की चीजे हर रोज होती हैं। फिल्म छोरी में अहम किरदार निभा चुकीं सोहा अली खान ने हटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पब्लिक प्लेस में खुलेआम फ्लैश किया गया है? तो जवाब में उन्होंने कहा, हां, इटली में मेरे साथ ऐसा हुआ था।
सोहा अली खान ने बताया कि ऐसी हरकतें करने वालों के दिमाग में घुसकर वो समझना भी नहीं चाहती हैं कि आखिर वो इस तरह की हरकत क्यों करते हैं। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का भी जिक्र किया।
pc- .khaskhabar.com
You may also like
तेजस्वी यादव की सभा में फिर टूटी मर्यादा, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
2 मिनट में कान का` मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
2025 का सूर्य ग्रहण: समय और देखने के तरीके
कुरोसावा की 'High and Low' और स्पाइक ली की 'Highest 2 Lowest': एक तुलना
दशहरा से शुरू होगा इन 5 राशि वाले लोगों का गोल्डन टाइम-क्लिक करके जानें