इंटरनेट डेस्क। भारतीय वुमेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 102 रनों से मैच हराया। इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जमाया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई वुमेंस की वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है। इस मैच में स्मृति मंधाना और उनकी जोड़ीदार प्रतीका रावल ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मंधाना और रावल की जोड़ी वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। जी हां, इससे पहले वुमेंस वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के नाम था जो उन्होंने 2000 में बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ इस जोड़ी ने 2025 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया और इतिहास रचा।
pc- espncricinfo.com
You may also like
गुलमर्ग, गुरेज और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों सहित कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, घाटी में सर्दियों का आगमन जल्दी
वाराणसी के छावनी क्षेत्र में छह सिलेंडरों में विस्फोट से लगी भीषण आग
अब नहीं होगा India vs Pakistan मैच? 'एशिया कप कांड' के बाद जय शाह की आईसीसी से बड़ी डिमांड
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं` ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए
'व्यूज के लिए मेरा इस्तेमाल...', रजत बेदी का मुकेश खन्ना पर फूटा गुस्सा, बयान को गलत तरह से बताने का आरोप लगाया