Joke 1:
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया……
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता
रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब
लाश का क्या करना है.।
Joke 2:
मच्छर (मच्छरी से) – डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये
शेर का शिकार कर के लाऊँगा
मच्छरी – ठीक है, अब सो जाओ..
मच्छर – डार्लिंग कल मैं हाथी को काहूँगा और
उसका सारा खून तुम्हारे लिये लेकर आऊँगा
मच्छरी – अच्छा अब सो जाओ
मच्छर – शायद तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रहीं,
चलो कल मैं तुम्हें 100 तोले की चेन लाकर दूँगा
मच्छरी – अब चैन से सोने भी दोगे या नहीं,
कितनी बार कहा है कि, चुनाव में खड़े नेताओं को काटने के बाद घर मत आया करों….।

Joke 3:
एक रूम में 5 दोस्त रहते थे…
पागल
बेवकूफ
दिमाग
कोई नहीं
किसी
एक दिन “कोई नहीं” ने “किसी” को
मार दिया… उस वक्त “दिमाग” बेडरूम
में था, “पागल” ने पोलिस
को फोन किया,
पागल – “हेलो… साहब… “कोई नहीं”
ने “किसी” को मार दिया”
पोलिस – “ओये ! क्या तू पागल है ?”
पागल – “जी, मैं पागल हूँ” पोलिस –
“तेरे पास दिमाग नहीं है ?”
पागल – “जी “दिमाग” तो बेडरूम में
है…” पोलिस – “ओ बेवकूफ”
पागल – “नहीं साहब…
में तो पागल हूँ
बेवकूफ तो यह जोक्स पढ़ रहा है…’ ।
Joke 4:
वो उदास बैठे पानी मे
पत्थर मार रहे था एक मेढक
निकल कर बोला पानी मे आ
तेरी उदासी उतारू साले अपनी
वाली के चक्कर मे मेरी वाली
का सिर फोड दिया।

Joke 5:
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा
था
इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता”.
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते
से पहले इंग्लिश में पूछा —- हू आर यू?, …
तोता – आई ऍम पैरेट ।
आदमी (हिंदी में) — तुम कौन हो ?,
तोता — मैं एक तोता हूँ। …
आदमी ( इस बार भोजपुरी में) — तु के हव ?,,,,,
तोता — तहार बाप सरऊ… एकई
बतीया चार बेरी पुछत हउवे सारे,
पटक के लतिया देव ..।
You may also like
विकसित भारत बिल्डाथॉन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देना : धर्मेंद्र प्रधान
आगरा में पति ने पत्नी के OYO होटल जाने का सच उजागर किया
मंत्री आशीष सूद ने जताई सफाई व्यवस्था पर असंतुष्टि, अंकुश नारंग ने कहा- सच्चाई आ रही सामने
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को जकड़ा,` तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज