इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में संजू सैमसन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड तोड़ सकते है। हाल ही में संजू सैमसन के ‘नो लुक सिक्स’ की भी काफी चर्चा हुई।
हाल ही में उन्होंने केरल लीग में पांच मैचों में 30 छक्के लगाकर साबित कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एशिया कप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना फायदेमंद साबित होगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वे किस नंबर पर खेलने वाले हैं।
दरअसल धोनी के नाम किसी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 85 मैचों में 52 छ्क्के मारे हैं। उनका ये रिकॉर्ड फिलहाल कोई विकेट कीपर बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया। लेकिन संजू सैमसन इसके बहुत करीब हैं और मजे की बात है कि वो फुल फॉर्म में भी हैं। संजू फिलहाल 36 छक्के जड़ चुके हैं और धोनी से केवल 17 छक्के दूर हैं। ऐसे में संभावनाएं हैं कि संजू सैमसन एशिया कप में ही धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ दें।
pc- cricft
You may also like
जॉब के आधार पर मिलने वाले ग्रीन कार्ड की बदल सकती हैं शर्तें, ट्रंप सरकार ला रही नए नियम
VIDEO: IND vs WI: सुंदर की की जादुई गेंद ने उड़ाए एथेनेज के होश, ऑफ स्टंप हो गया धड़ाम
पापा की आलमारी से 46 लाख रूपये चुरा` कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
करवा चौथ पर प्रेमिका को पानी पिलाने पहुंचा प्रेमी पकड़ा: युवती के परिजनों ने…
आजम खान के अगल-बगल घूमेंगे कितने ब्लैक कमांडो? क्या होती है Y कैटेगरी सुरक्षा, जिसके घेरे में रहेंगे सपा नेता