इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के को आज फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम को लेकर दी गई इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें की इससे पूर्व भी दो बार सीएम के लिए ऐसी धमकी आ चुकी है। वही भारत पाकिस्तान तनाव के बीच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की चार धमकी मिल चुकी है।
इधर सीएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है। सीएम को यह धमकी सवाई मानसिंह स्टेडियम प्रशासन को भेजी गई ईमेल में दी गई है। इस ईमेल में खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि ई-मेल में नीरज के पवन का नाम ‘नीरज ए पवन’ लिखा गया है।
इस ईमेल में कहा कहा गया है कि नीरज के पवन की हत्या कर और टुकड़े करके ब्लैक सूटकेस में पैक दिया जाएगा। इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। आज फिर से खेल परिषद को यह धमकी भरा मेल आया है, इस मेल में पहले खेल परिषद के अध्यक्ष के नीरज के पवन का नाम है, उसके बाद कहा गया है कि सीएम को भी मार दिया जाएगा। इस ई-मेल में लिखा है कि पुलिस सो रही है और वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
PC- NDTV RAJ
You may also like
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा! चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए मांगी इतनी मोटी घूस
मोईन अली और मेग लैनिंग को एमसीसी की मानद आजीवन सदस्यता
पूजा गौर ने साझा किया अपने करियर की मुश्किलें और व्यक्तिगत संघर्ष
Jolly O Gymkhana: Prabhu Deva की नई फिल्म का OTT प्रीमियर
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग