इंटरनेट डेस्क। बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से चारोें और माहौल गर्माया हुआ है। इधर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस मामले में अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। सचिन पायलट ने इस तरह की भाषा के इस्तेमाल को पूरी तरह गलत बताया है।
क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा, मैं इसकी निंदा और भर्त्सना करता हूँ। कांग्रेस पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी।
पायलट ने जोर देकर कहा, हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है, और हमने आज तक ऐसी किसी बात का न तो समर्थन किया है और न ही आगे करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
pc- indianexpress.com
You may also like
आरओ, ईओ भर्ती पेपर लीक के आरोपी को जमानत नहीं
आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर मौका कमिश्नर नियुक्त
नीट यूजी-2025 की स्टेट कोटे की सीट आवंटन में दें ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी का लाभ
संस्कार युक्त शिक्षा से ही प्राप्त की जा सकती हैं उंचाईयां : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरजीएचएस में दवा- इलाज नहीं मिलने पर कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार