इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। वैसे सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर बुमराह इस मैच में चार विकेट हासिल करने में सफल हो जाते तो वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रिलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है। अश्विन ने यहां 11 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं बुमराह अभी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के पहले मैच में यदि 4 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो आर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे। अर्शदीप सिंह के पास भी अश्विन से आगे निकलने का मौका होगा, जो दस विकेट ऑस्ट्रेलिया में ले चुके हैं।
pc- aaj tak
You may also like

Health Tips: करी पत्ते चबाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, आज से ही कर दें शुरू

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सी फूड से जुड़े शेयरों में आया उछाल

Sanitary Pads: क्या सैनिटरी नैपकिन के लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Renault Duster की धमाकेदार वापसी, भारत में 26 जनवरी को होगी लॉन्च, Creta समेत इन गाड़ियों को देगी टक्कर

श्रेयस अय्यर की सेहत के लिए छठ पूजा के समय प्रार्थना करती हुई नजर आईं सूर्यकुमार यादव की मां, देखें वायरल वीडियो





