इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी अगर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 सितंबर 2025 से एसबीआई क्रेडिट अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इसका सीधा असर कार्ड्स होल्डर पर पड़ने वाला है। एसबीआई कार्ड की ओर से नोटिस के जरिए जानकारी देते हुए बताया गया है कि पहली तारीख से कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट को खत्म किया जा रहा है।
इन क्रेडिट कार्ड के लिए बदल रहे नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव किया जा रहा है और ये सितंबर महीने की पहली तारीख से लागू हो जाएगा। इसके तहत अगर लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम धारकों को मिलने वाले फायदे में कटौती किए जाने का ऐलान किया है।
अब ऐसे लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं
1 सितंबर से बदल रहे नियमों पर गौर करें, तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के जरिए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए किसी भी लेनदेन पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं अगर ग्राहक किसी भी तरह का सरकारी लेनदेन या सरकारी सेवाओं के यूज के लिए ट्रांजैक्शन करता है, तो फिर ऐसे खर्च पर भी कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा।
pc- outlookmoney.com
You may also like
'ऑपरेशन पुश्किन': यूरोप में लाखों डॉलर मूल्य की किताबों की 'सबसे बड़ी चोरी' के पीछे कौन है?
400cc सेगमेंट की सबसे अलग दिखने वाली बाइक, क्यों हर कोई खरीदना चाहता है Husqvarna Svartpilen 401?
दोस्त ने की हद पार! पत्नी को नौकरी का लालच देकर लूटे 28 लाख और शारीरिक संबंध भी बनाता रहा…
स्कॉट बेसेंट बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जल्द एक साथ होंगे दोनों देश
एनडीएमए ने राज्य में राहत-बचाव कार्यों को सराहा