इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शुक्रवार को आईपीएल 2025 के अपने सातवें लीग मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार के बाद भी आरसीबी का एक खिलाड़ी जरूर खुश हो रहा होगा। इसके पीछे का कारण ये है कि उस खिलाड़ी ने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है।
ये खिलाड़ी हैं टिम डेविड, आरसीबी के तूफानी ऑलराउंडर टिम डेविड को पंजाब किंग्स के खिलाफ ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, बल्कि आईपीएल मैच में मिलने वाले सारे अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने, सबसे ज्यादा चौके लगाने, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा फैंटेसी स्कोर करने पर अवॉर्ड मिलता है। टिम डेविड ने ये सारे अवॉर्ड अपने नाम किए और वे आरसीबी के पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टीम के हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।
टिम डेविड ने इस मैच में 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 192.31 का था। 5 चौके और 3 छक्के उन्होंने अपनी पारी में लगाए। आरसीबी के लिए टिम डेविड चौथे प्लेयर हैं, जिन्हें मैच हारने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
PC- espncricinfo.com
You may also like
RR vs LSG: जयपुर में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी कर आवेश खान बने 'Player of the Day'
लड़की के लिए गले की फांस बन गई स्नैपचैट पर हुई दोस्ती, एक नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार किया रेप ⑅
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार! ⑅
नैसा देवगन का जन्मदिन: काजोल ने साझा की बेटी की सफलता की कहानी
चांदी लूट का फरार आखिरी आरोपित दबोचा