Next Story
Newszop

Rajasthan: हनुमान बेनीवाल के प्रदशर्न को लेकर किरोड़ी उतरे उनके....कहा एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर जान चुका हूं सरकार की मंशा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल आज से प्रदर्शन करने जा रहे है। उन्होंने कहा की राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है, इसी मांग को कई बारभी दोहरा चुके है। लेकिन अब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हुनमान बेनीवाल के इस कदम का सपोर्ट किया है।

image

क्या कहा किरोड़ी लाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा है कि यह अच्छी बात है कि वह युवाओं की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जबकि इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे पास जानकारी है कि सरकार इस परीक्षा को रद्द करने की मंशा बना चुकी है।

image

महेश जोशी के लिए क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20 हजार करोड़ के टेंडर में आखिरकार बड़ा मगरमच्छ ईडी के हत्थे चढ़ गया है, उन्होंने कहा, बार-बार सवाल उठ रहे थे कि क्या कभी बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होगी? आज जवाब मिल गया है, ईडी की जांच में महेश जोशी की भूमिका पूरी तरह उजागर हो चुकी है, अगर ईडी ने कार्रवाई की है, तो वो सबूतों के आधार पर की है।

pc- financialexpress.com,economictimes, bhaskar

Loving Newspoint? Download the app now