इंटरनेट डेस्क। चार धामा यात्रा को शुरू हुए लगभ 20 से 25 दिन होेने को हैं, श्रद्धालु आस्था के साथ यात्रा कर रहे है। केदरनाथ धाम में भी लगातार भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है, खराब मौसम के बावजूद तमाम विपरीत परिस्थितियों को पार करते हुए श्रद्धालु बाबा केदारनाथ पहुंच रहे हैं। पिछले 18 दिनों में केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले भक्तों का आंकड़ा 4 लाख पार पहुंच गया है।
हो रही है बारिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केदारनाथ धाम में इन दिनों मौसम की वजह से भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से धाम में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। बावजूद इसके लोगों की आस्था बनी हुई है। खराब मौसम और बारिश के बीच भी रोजाना यहां 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
टोकन से हो रहे दर्शन
श्रद्धालुओं को जोश भी हाई है, बाबा केदार का मन्दिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है। भक्त टोकन सिस्टम के जरिये बाबा के दर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले 18 दिनों में चार लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को खोले गए थे। जिसके बाद से ही केदारनाथ में भक्तों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई थी।
pc-amar ujala
You may also like
Unhealthy snacks : तेल के अलावा भी ये आम स्नैक्स पहुंचा सकते हैं लीवर को गंभीर नुकसान
1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर आयरलैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,डालें प्लेइंग XI पर नजर
अफगानिस्तान से अमेरिका की 'शर्मनाक वापसी' की समीक्षा करेगा पेंटागन, रक्षा सचिव ने दिया निर्देश
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने क्लर्कशिप परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी की
ज़िंदगी कब, कैसे बदल जाए ये कोई नहीं जानता, अगर अचानक से नौकरी चली जाएं, कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाएं तो क्या करेगें? देखें कैसे करें तैयारी