इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। नियमित कप्तान टेंबा बावूमा की स्क्वाड में वापसी हुई है। बावूमा को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बाएं पैर की पिंडली में दर्द महसूस हुआ था। बावूमा ने पाकिस्तान के दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हिस्सा नहीं लिया। एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वाड
टेंबा बावूमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्काे यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रेयान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेनी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
pc-news18hindi
You may also like

गीतांजली और अनंता मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों से वसूली ज्यादा फीस, अब ब्याज सहित लौटानी होगी रकम

'भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है' आखिर किसने दिया एपेक्स क्रिकेट बोर्ड को लेकर ऐसा बयान

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका और फरहाना ने खूब काटा बवाल, अशनूर और प्रणित संग हुई गंदी लड़ाई

ईरान पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष खत्म करने के लिए मध्यस्थता को तैयार: पेजेशकियन

काजोल ने शुरू किया था स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड, चैट शो में मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा




