Next Story
Newszop

Covid 19: राजस्थान में डराने लगा कोरोना, जयपुर में मिल सबसे ज्यादा केस, चिकित्सा मंत्री ने दिए निर्देश

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दुनिया के कई देशों में कारोना फिर से बढ़ रहा हैं और इसके कारण मौते भी होने लगी है। ऐसे में भारत में भी कोविड के मामले बढ़ रहे है। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच राजस्थान में भी संक्रमण फिर से फैलने लगा है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश में सरकार इंतजाम में लगी हुई है। मंगलवार को राजस्थान में कारोना के 9 नए केस सामने आए हैं। जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। अब तक इस साल कुल 32 केस और 2 मौतें हो चुकी हैं।

सरकार ने किया सतर्क
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बढ़ते कारोना केसों के बीच सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजस्थान में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं, सबसे ज्यादा मामले जयपुर में मिले हैं, जहां अब तक 13 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। राज्य में इस साल अब तक कुल 32 केस दर्ज हुए हैं। पिछले तीन दिन में दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

यहां मिले नए मरीज
नए मामलों में एम्स जोधपुर से 2, एसएमएस जयपुर से 2, बी. लाल लैब जयपुर से 4 और अनाविक डायग्नोस्टिक से 1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जयपुर के बाद जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, अजमेर, बीकानेर, डीडवाना, फलौदी और सवाई माधोपुर में भी केस मिले हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने कहा कि फिलहाल नया वैरियंट घातक नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी हैं, खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

pc- jansatta

Loving Newspoint? Download the app now