इंटरनेट डेस्क। शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे में आप भी अगर इस समय में घर में किसी प्रोग्राम के लिए जगह को सर्च कर रहे हैं, जैसे हल्दी, मैहंदी, लग्नए सगाई या फिर रिसेप्शन के लिए तो फिर आपको आज बता रहे हैं कि आप जैसे हल्दी फंक्शन के लिए जयपुर में फार्महाउस बुक कर सकते हैं और वो भी सभी सुविधाओं के साथ तो इसके लिए आपको त्रिशला फार्महाउस मिल जाएगा। यहां आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेगी साथ ही आपके खाने पीने से लेकर रहने तक हर चीज का ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल का भी आनंद ले सकते है।

जा सकते हैं आप
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस ऐसे इवेंट के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। इसके साथ ही शहर की भीड़ से दूर है और यहां आपको एक बढ़िया सुविधा भी मिलती है। तो ऐसे में आप फंक्शन के लिए त्रिशला फार्महाउस जा सकते है और यहां आराम से एंजोय कर कर सकते है।
कम बजट में मिल जाएगा
आपको त्रिशला फार्महाउस कम ही बजट में उपलब्ध हो जाएगा। यहां आपको कई एक्टिविटीज भी करने का मौका मिलेगा। आप स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे,स्पोटर्स का आनंद ले सकते है। ऐसे में आप टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे
आप राजस्थान के बाहर किसी शहर से हैं और एयरपोर्ट से यहाँ आ रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से त्रिशला फार्म हाउस 22 किलोमीटर है। आप टैक्सी से आसानी से यहाँ पहुंच सकते हैं। ट्रेन से जयपुर आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से त्रिशला फार्म हाउस की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है। टेक्सी से आप यहां पहुंच सकते है और इसके साथ ही यह जगह अक्षयपात्र जगतपुरा से 15 किलोमीटर है।
pc-Trishla Farmhouse
You may also like
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष का कितना ख़तरा
कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत, अभी से हो जाईये सावधान ♩
Honor X70i Launched in China With Dimensity 7025 Ultra SoC and 108MP Camera: Full Specs, Pricing, and Features
पहलगाम हमला : भारत की कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने उठाए ये कदम
आखिर कैसे अल्बर्ट हॉल बना जयपुर का पहला पब्लिक म्यूज़ियम? वायरल वीडियो को देख आंखों पर नहीं होगा यकीन