इंटरनेट डेस्क। देश में चुनाव आयोग ने एसआईआर का दूसरा फेज शुरू कर दिया हैं। ऐसे में पासपोर्ट से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक 13 दस्तावेज में से कुछ न कुछ ढूंढ लीजिए, क्योंकि 4 नवंबर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों में वोटर आईडी के सत्यापन का काम शुरू हो रहा है। खास बात ये है कि इस प्रक्रिया में सिर्फ आधार कार्ड मान्य नहीं है। वोटर्स के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
12 राज्यों में होगा एसआईआर
चुनाव आयोग 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में की गई एसआईआर की घोषणा के तहत वोटरों के घर-घर जाकर एनुमरेशन फार्म बांटने का काम शुरू कर देगा। फार्म बांटने और इकट्ठे करने का काम चार दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ तीन बार लोगों के घर आएंगे। वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन अगले साल सात फरवरी को किया जाएगा।
ये 13 दस्तावेज जरूरी
केंद्र या राज्य सरकार/पीएसयू के नियमित कर्मचारी या पेंशनर्स को जारी कोई भी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश।
सरकारी या स्थानीय प्राधिकरणों, बैंकों, डाकघरों, एलआईसी या पीएसयू द्वारा 1 जुलाई 1987 से पहले जारी कोई भी पहचान पत्र या प्रमाणपत्र।
जन्म प्रमाणपत्र जो किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हो।
पासपोर्ट।
मैट्रिकुलेशन या शैक्षणिक प्रमाणपत्र जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया हो।
स्थायी निवास प्रमाणपत्र जो राज्य प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया हो।
वन अधिकार प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर से संबंधित प्रमाणपत्र
फैमिली रजिस्टर, जो राज्य या स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया हो।
भूमि या मकान आवंटन प्रमाणपत्र, जो सरकार द्वारा जारी किया गया हो।
PC- aaj tak
You may also like

'मैं बहुत सारी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं', अभिषेक ने 'पति पत्नी और पंगा' से कहा अलविदा

5 मिनट में जानें, 10,000 की सैलरी को ₹1,00,000 कैसे बनाएं, ये हैं 4 शानदार तरीके!

समाज को वर्गों में बांटकर झगड़े पैदा करना चाहते हैं राहुल गांधी: अनिल विज

रेस्टोरेंट मेंˈ खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

धूमधाम से मनी देव दीपावली, जगमग हुआ राधा कृष्ण मंदिर





