इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश हरदोई जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां दो सगे भाइयों पर अपनी नाबालिग बहन के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो यह घटना तब सामने आई जब 18 सितंबर को पीड़िता के साथ फिर से दुष्कर्म किया गया। उसी दौरान उसका मंगेतर उससे मिलने पहुंचा। पीड़िता ने अपने मंगेतर को भाइयों की करतूत बताई, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।
थाने मे कराया मामला दर्ज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने अरवल थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि दोनों भाई उसे जान से मारने की धमकी भी देते थे। पीड़िता ने पुलिस को दुष्कर्म का वीडियो भी सबूत के तौर पर सौंपा है, जिसे एक भाई ने बनाया था। यह घटना हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस क्या कह रही
खबरों की माने तो इस मामले पर पुलिस ने बताया कि थाना अरवल क्षेत्र की एक पीड़िता ने अपने ही परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।
pc- shutterstock.com
You may also like
संघ के शताब्दी वर्ष पर मीरजापुर में अनुशासन और एकता का प्रदर्शन
दुर्गा पूजनोत्सव में बालिकाओं को सौगात, ग्राम प्रधान ने दी 45 साइकिलें
आरोपी का पकड़ने गई पुलिस की फायरिंग में बेगुनाह शख्स की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच शुरू
पति ने लड़की भगा ली, तो देवर ने भाभी से रचाई शादी, अब कर रहा ये चौंकाने वाली मांग!
सीकर में नंदी की हत्या का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप, हत्यारों को लेडीज नाइटी पहनाकर निकाला गया जुलूस