इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कई युवकों संग सड़क पर डांस करते दिख रहे है। वीडियो को तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि रात को तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवकों के संग ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं तो मोदी जी को भी नचाता हूं।
वीडियो आया सामने
जानकारी के अनुसार रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव डांस करते, युवाओं से बातचीत करते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि दिल तो बच्चा ही है जी, मस्ती टाइम, पटना मरीन ड्राइव।
बता दें कि तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल थे, यह यात्रा हाल ही में खत्म हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
pc- news18
You may also like
Snehaa Organics IPO GMP शेयर की लिस्टिंग के पहले क्या दे रहा है संकेत, निवेशकों को कितना हो सकता है मुनाफा
पत्नी` या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
'जो मेरी बेटी के सामने नहीं टिक पाए, वो क्या मोर्चा खोलेंगे', सपा के प्रदर्शन पर बोलीं भाजपा विधायक केतकी सिंह
सोनिया गांधी का वोटर लिस्ट में नागरिकता हासिल करने से पहले नाम शामिल करने का मामला : 10 सितंबर को होगी सुनवाई
मोहाली में टेस्ट डेब्यू करना मेरे क्रिकेट करियर का सबसे यादगार पल : अमित मिश्रा