इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में देश के युवाओं, खासकर जेन-जी यानी नई पीढ़ी की तारीफ करते हुए उन्हें लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने वाला असली विंगार्ड बताया है। राहुल गांधी का यह संदेश तब आया है जब नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में छात्रों और युवाओं के आंदोलन सामने आए है।
क्या लिखा राहुल ने
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देश का युवा, देश का छात्र, जेन-जी संविधान को बचाएगा, लोकतंत्र की रक्षा करेगा और वोट चोरी को रोकेगा। मैं हमेशा उनके साथ हूं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सिर्फ एक भावनात्मक संदेश नहीं, बल्कि कांग्रेस की ओर से एक रणनीतिक दांव है।
भाजपा ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी के इस एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, जेन-जी परिवारवाद के खिलाफ है। वह पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी को क्यों बर्दाश्त करेगा? निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी इस देश में गृहयुद्ध भड़काना चाहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में आगे लिखा, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है, वह आपको क्यों नहीं भगाएगा? वह बांग्लादेश में इस्लामिक राष्ट्र तथा नेपाल में हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है, वह भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बनाएगा? देश छोड़ने की आप करो तैयारी आ रहे हैं।
pc- thenewsminute.com, navbharat
You may also like
H-1B वीज़ा फीस में बढ़ोतरी के बाद TCS, Wipro समेत ये IT स्टॉक हुए धड़ाम, जानें इस फ़ैसले पर क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जिस वायनाड ने राहुल` गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?!,
हरियाणा : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
Video: भारतीय ऑटो ड्राइवर ने बोली ऐसी फ्रेंच कि चौंक गया अमेरिकी शख्स; वीडियो वायरल
job news 2025: इस जॉब के लिए आवेदन करने का आज हैं आपके पास अंतिम दिन, नहीं चूके मौका