Next Story
Newszop

Modi-Trump: ब्रिटेन में ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- मैं भारत और मोदी के बहुत करीब, दोस्ती को लेकर बोले...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और भारत के संबंधों में हालिया टैरिफ के बाद तनाव देखने को मिल रहा था। लेकिन चीन,भारत और रूस को करीब आते देख ट्रंप के तेवर बदलने लगे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपलगातार भारत और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे है। गुरुवार को ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी और भारत के साथ अपने रिश्तों पर बात की।

image

क्या कहा ट्रंप ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बेहद करीब है। उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने यूरोप की धरती पर खड़े होकर रूसी तेल खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बगल में खड़े ट्रंप ने तर्क दिया कि अगर यूरोप ऐसे ही रूस से तेल खरीदता रहता है तो यह मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों को कमजोर करता है।

image

ट्रंप ने आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा, मुझे जानकारी है कि यूरोपीय देश बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं, और जैसा की आप जानते हैं कि मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बहुत करीब हू्ं। मैंने पिछले दिनों उनसे बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन, आप जानते हैं कि मैंने उन पर भी टैरिफ लगाए हैं। ट्रंप ने आगे कहा, इस समय चीन भी अमेरिका को बड़ी मात्रा में टैरिफ दे रहा है।

pc- ndtv, yahoo.com, outlookbusiness.com

Loving Newspoint? Download the app now