इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में भाजपा को निशाने पर लिया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता ने कहा डॉक्टर की हत्या को संस्थागत हत्या बताया है। उन्होंने रविवार को कहा कि उसकी मौत भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील प्रकृति को उजागर करती है।
क्या हुआ था
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले की रहने वाली सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक का शव गुरुवार रात फलटण कस्बे के होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में डॉक्टर ने आरोप लगाया कि पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बडने ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
क्या बोले राहुल गांधी
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि सातारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉक्टर की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘एक होनहार चिकित्सक बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी। भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई। राहुल ने गांधी ने लिखा, ‘जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया, उसके साथ बलात्कार और उसका शोषण किया।
pc- ndtv.in
You may also like

'नवाचार, खुलापन और साझा विकास' पर वैश्विक संवाद का अमेरिकी सत्र वाशिंगटन में आयोजित

15 महीने बाद रिकॉर्ड बनाएगी इंडिया की ऑटो इंडस्ट्री, इतना होगा फायदा

'मोंथा' तूफान का खतरा बढ़ा, मचाएगा तबाही; दिल्ली-एनसीआर-यूपी और बिहार में बारिश का अलर्ट

8वां वेतन आयोग: पेंशन और सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी का इंतजार, कब मिलेगी खुशखबरी?

ली छ्यांग ने 28वीं आसियान-चीन-जापान-दक्षिण कोरिया नेताओं की बैठक में भाग लिया




