नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अशांति है। आवामी एक्शन कमेटी की ओर से कई जगहों पर बंद और चक्का जाम किया गया है। हालात को देखते हुए पूरे पीओके में मोबाइल इंटरनेट को बैन कर दिया गया है। हिंसक घटनाओं के मद्देनजर सड़कों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हजारों की संख्या में सड़कों पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इस्लामाबाद से भी 3 हजार जवान पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद भेजे गए हैं। एएनआई के मुताबिक शौकत अली मीर के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
Kotli: Crowds are beginning to gather at Shaheed Chowk as part of the protest demonstrations.#RightsMovementAJK pic.twitter.com/K9gCS7pW5s
— 🍁 Azhar Ahmed (@ahm3d711) September 29, 2025
स्थानीय मीडिया के मुताबिक कश्मीर संयुक्त नागरिक कमेटी ने सरकार को 38 मांगों की एक लिस्ट सौंपी है। इसमें प्रमुख मांग प्रवासियों के लिए आरक्षित विधानसभा की 12 सीटों को समाप्त करना तथा पीओके शासन के प्रमुख लोगों का भत्ता और वीआईपी कल्चर खत्म करना है। आवामी एक्शन कमेटी के नेता शौकत अली मीर का कहना है कि पीओके के लोग पिछले 70 सालों से मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। इसे अब और नहीं सहा जाएगा। सरकार लोगों के अधिकारों से उन्हें वंचित नहीं रख सकती और अगर सरकार के द्वारा ऐसा किया जाएगा तो लोगों के गुस्से का सामना तो करना ही पड़ेगा। जल विद्युत परियोजना को लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसकी रॉयल्टी सरकार की तरफ से नहीं दी जाती है, इसकी तुरंत व्यवस्था की जाए।
आपको बता दें कि आवामी एक्शन कमेटी (एएसी) एक सिविल सोसाइटी है, जो पिछले काफी समय से पीओके में सुधारों को लागू करने की मांग उठा रही है। दशकों से पीओके आर्थिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है। राजनीतिक भेदभाव के चलते यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं है। जिसके चलते अब एएसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। यह भी बताया जा रहा है कि एएसी के नेताओं के साथ सरकार की 13 घंटे की बैठक के बाद कुछ मुद्दों पर सहमति भी बनी है।
The post Protest Against Government In PoK : पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में बवाल, इंटरनेट बैन, इस्लामाबाद से भेजी गई फोर्स appeared first on News Room Post.
You may also like
पेट में बन रहा गैस का गोला! डकार पर डकार, दर्द और बेचैनी? आयुर्वेदिक नुस्खों से पाएं आराम
हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में चार युवक गिरफ्तार, जेल
आपका बच्चा पढ़ता कम और ध्यान ज्यादा भटकाता है? असली गलती बच्चे की नहीं, उसकी स्टडी टेबल पर रखी इन चीजों की
पुलिसवाले की घिनौनी करतूत: छात्रा से रेप के बाद कसम देकर दबाया मामला, फिर दोबारा किया दुष्कर्म!
अगर आप भी अपने मम्मी-पापा की सेहत को लेकर रहते हैं परेशान, तो उनकी डाइट में आज ही शामिल करें ये 3 'जादुई' बीज