नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का बोलबाला है। हर काम में एआई टूल का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इन एआई टूल में ओपनएआई OpenAI का चैटजीपीटी ChatGPT भी है। अब ओपनएआई ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर एक स्टडी रिपोर्ट जारी की है। अमेरिका के अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट के साथ ओपनएआई ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर ये स्टडी की है। ओपनएआई ने चैटजीपीटी के इस्तेमाल के बारे में अपनी रिपोर्ट में जो जानकारी दी है, वो आपको निश्चित तौर पर हैरत में डाल देगी।
ओपनएआई ने बताया है कि उसकी स्टडी रिपोर्ट मई 2024 से जून 2025 तक 15 लाख यूजर्स के चैट डेटा पर आधारित है। हर हफ्ते लगभग 70 करोड़ लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। ओपनएआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि चैटजीपीटी जानकारी लेने और संवाद का अहम हिस्सा बना है। चैटजीपीटी का ज्यादातर इस्तेमाल सलाह लेने, जानकारी की तलाश और लिखने में मदद के लिए हो रहा है। ओपनएआई की स्टडी कहती है कि चैटजीपीटी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल 18 से 25 साल के युवा कर रहे हैं। चैटजीपीटी के कुल यूजर्स में से आधे इसी उम्र के हैं। ओपनएआई की स्टडी में ये भी पता चला है कि 2025 में चैटजीपीटी के यूजर्स में 52 फीसदी महिला नाम वाले और 48 फीसदी पुरुष नाम वाले हैं। वहीं, 2023 में पुरुष नाम वाले यूजर्स की संख्या 80 फीसदी थी।
ओपनएआई की स्टडी में पता चला कि 28.3 फीसदी यूजर्स सलाह लेने, फिटनेट टिप्स और पढ़ाई में चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं। जबकि, 73 फीसदी लोग रिलेशनशिप पर सलाह, जीवनशैली और निजी सवाल भी चैटजीपीटी से करते हैं। ई-मेल लिखने, टेक्स्ट एडिटिंग और कम्युनिकेशन में भी चैटजीपीटी का काफी इस्तेमाल होता है। वहीं, ओपनएआई के मुताबिक कोडिंग और प्रोग्रामिंग के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल सिर्फ 4.2 फीसदी यूजर्स ही करते हैं। ई-कॉमर्स साइट्स पर प्रोडक्ट की जानकारी 1.9 फीसदी यूजर्स चैटजीपीटी से ही लेते हैं। ओपनएआई की स्टडी से ये खास बात भी पता चली है कि जानकारी तलाशने में उसका एआई टूल चैटजीपीटी अब गूगल सर्च की बराबरी पर है। लोग गूगल करने की जगह चैटजीपीटी से ज्यादा पूछते हैं।
The post Report On Use Of ChatGPT: चैटजीपीटी का लोग किन काम के लिए कर रहे इस्तेमाल?, आपको हैरत में डाल देगी ओपनएआई की ये स्टडी! appeared first on News Room Post.
You may also like
अमेरिकी नागरिकता के लिए भाई से शादी की... ट्रंप ने पाकिस्तान समर्थक डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर पर लगाया बड़ा आरोप
बारामूला : हजरत सैयद जांबाज वली के 607वे उर्स पर उमड़ी भीड़, मांगी दुआ
तनाव और थकान दूर करेंगे योगासन, नींद होगी पहले से बेहतर
बच्चों की खांसी को कहें अलविदा, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
पिता की मौत से टूटा पहाड़, ख़ाकपति से अरबपति बनने का सफऱ नहीं था आसान, कहानी विप्रो की शुरुआत और दानवीर अजीम प्रेमजी की...